जौनपुर, फरवरी 26 -- जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग तथा टीम एडुस्टफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को डीएम डा. दिनेश चन्द्र की मौजूदगी में खाद्य सामाग्री व पानी की बोतल बांटा गया। टीम ने जेसीज चौराहे के पास जलपान सेवा शिविर की शुरुआत की है । एडुस्टफ उत्तर प्रदेश की संस्थापक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से शिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया गया है। शिविर में जिलाधिकारी ने कहा कि देश के कोने कोने से महाकुम्भ से काशी स्नान के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। इससे बड़ा कोई पुण्य हो ही नहीं सकता। सैकड़ों लोगों को पानी बिस्किट,केला आदि नम्रता पूर्वक हाथ जोड़कर देना सराहनीय काम है। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा...