लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले में वहां के जिलाधिकारी व बीएसए की अगुवाई में टीमें गठित कर स्कूलों का भौतिक निरीक्षण कराया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की भौतिक स्थिति की व्यापक समीक्षा की जाए। बाद में प्रत्येक जिले से एक विस्तृत प्रगति रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र शासन को भेजी जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति को लेकर यह जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने स्कूलों में गंदगी और जर्जर हो रहे भवनों की खबरें प्रकाशित की थीं। इसी के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय बैठक कर ये निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी विद्यालय जर्ज...