फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- डीएम ने गुरुवार को जिला न्यायाधीश के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बंदियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेल अधीक्षक को बंदियों के लिए चिकित्सा आदि की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम रमेश रंजन दोपहर 12 बजे जिला न्यायधीश डॉ. बब्बू सारंग के साथ जिला कारागार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी बंदियों के स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता को परखा। साथ ही जिला कारागार परीसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से परीक्षण करने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया। बंदियों से वार्ता की और उनकी परेशानियों को भी जाना। डीएम और जिला न्यायाधीश ने महिला बंदियों को शॉल वितरित करते हुए छोटे बच्चों को खिलौने वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...