अररिया, नवम्बर 14 -- स्ट्रांग रूम में सख्त सुरक्षा घेरे में रखे गये हैं सभी पोल्ड ईवीएम अररिया, संवाददाता जिले में मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को मतों की गिनती निर्धारित है। स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाया है। जिला प्रशासन मतगणना की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर चुका है। सभी पोल्ड ईवीएम को सख्त सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इसी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने गुरुवार को स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षा किया। इस क्रम में दोनों वरीय अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम के चारों ओर लगाए गए सुरक्षा घेरे, सीसीटीवी कैमरे, बाउंड्री एरिया में तैनात पुलिस बलों की स्थिति और प्रवेश द्वार पर की गई बैरिकेडिंग व चेकिंग व्यवस्था का अवलोकन किया। जिला जनसं...