रामपुर, फरवरी 17 -- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रामपुर रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक अमला सतर्क दिखाई दिया। जीआरपी और आरपीएफ के जवान पूरे दिन मुस्तैद रहे। आने-जाने वाली ट्रेनों में हो रही भीड़ पर नजर रखी। वहीं, डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन परिसर पर गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रविवार की रात जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक, बेटिंग रूम, जीआरपी थाना, टिकट घर आदि पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...