लखीसराय, जुलाई 16 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के क्षेत्र के एनएच 80 के बगल में एक पेट्रोल पंप के पास के जद यू प्रखंड कार्यालय के नजदीक बुधवार को केन्दीय पंचायती राज मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजित समारोह की तैयारी को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र तथा एसपी अजय कुमार ने निरीक्षण किया। इन दोनों अधिकारियों के साथ एसडीपीओ शिवम कुमार,थानाध्यक्ष भगवान राम तथा अन्य थे। डीएम और एसपी ने मंच, सभा स्थल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला जद यू अध्यक्ष रामानंद मंडल, प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार, राकेश कुमार चिंटु समेत अन्य कार्यकर्ताओं से तैयारी की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने वाहनों के ठहराव, यातायात और अन्य व्यवस्था का अवलोकन ...