रामपुर, मई 2 -- अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर पंजीयन कैम्प का आयोजन मैसर्स ओएसएस प्रा.लि. कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा ग्राम मनसूरपुर में किया गया। कैंप में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने पहुंचकर लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र सौंपे। अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजना के विषय में श्रमिकों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों के पंजीयन हेतु ऐसे ही निर्माण स्थलों पर पंजीयन,नवीनीकरण एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के जिला एवं तहसील स्तर पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाए। कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य ...