पीलीभीत, जून 3 -- गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने चार जून को जनपद दौरे पर आ रही राज्यपाल के आगमन की तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बैठक की शुरुआत में राज्यपाल के चार-पांच जून के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का विस्तृत विवरण पेश किया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में रूट प्लान, पुलिस व्यवस्था, मुस्तफाबाद की तैयारियां पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम और एसपी ने अधिकारियों से प्रस्तावित बैठक, जिला कारागार कार्यक्रम और साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद में...