संभल, अप्रैल 24 -- तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मतादाता जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें डीएम मनीष बंसल व एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। डीएम ने कहा कि मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें। अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।जुनावई के जनता इंटर कालेज, दबथरा, असदपुर में मंगलवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें डीएम व एसपी ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि पहले मतदाता पहले मतदान करें फिर जलपान करें। सभी मतदाता स्वेच्छा से अपने-अपने मत का प्रयोग करने के साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों के मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। एसपी न...