पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पीलीभीत/पूरनपुर, संवाददाता। थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने पूरनपुर कोतवाली में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मात्र पांच शिकायतें ही दर्ज हुई। इसमें एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया। पूरनपुर के अलावा जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने थाना पूरनपुर पर थाना समाधान दिवस पर पहुंचे। अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना। शिकायतों/प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।राजस्व संबंधी शिकायतों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिका...