बक्सर, मई 10 -- कई निर्देश बाहरी स्थिति पर भी कड़ी नजर रखने के लिए विशेष हिदायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक चौसा, एक संवाददाता। डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य शनिवार को जिला मुख्यालय से चलकर यहां निर्माणाधीन 1320 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना स्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने परियोजना परिसर में भ्रमण करते हुए अलग-अलग इकाइयों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने पावर प्लांट की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कमांडेंट और जवानों को प्लांट की आंतरिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही बाहरी स्थिति पर भी कड़ी नजर रखने के लिए विशेष हिदायत दी। डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि विशेष परिस्थिति को देखते हुए शनिवार को प्लांट की आंतरिक सुरक्षा पर नजर रखने के लिए उसका निरीक्षण...