पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने थाना सुनगढ़ी में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान आई सात शिकायतों में से चार शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कराया गया। तीन शिकायतों का निस्तारण न होने पर शिकायतों को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया। जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने थाना सुनगढ़ी पर थाना समाधान दिवस पर पहुंचे। अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल सात शिकायतें आई। जिनमें से चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। तीन शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को समीक्षा कर उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। राजस्व संबंधी शिकायतों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निष्पक्ष निस्ता...