फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कमालंगज में थाना समाधान दिवस पर जनसुवाई की। फरियादियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। अफसरों से कहा कि थाना समाधान दिवस में जो शिकायतें आयें उसका प्राथमिकता से निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली नही होनी चाहिए। बाद में डीएम ने कमालगंज के बाजार में जाकर एसआईआर के गणना पपत्र वितरित किए। वहीं शमसाबाद के थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने फरियादें सुनीं। पांच शिकायतें आयीं जिसमें दो पुलिस से संबंधित और दो राजस्व से संबंधित थीं। थानाध्यक्ष ने दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...