पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कारागार में बंदियों के किशोर बैरक, महिला बैरक समेत अन्य बैरकों का निरीक्षण किया। डीएम ने बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी पर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। डीएम ने बंदियों से बातचीत करते हुए उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप बंदियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। इस मौके पर जेल अधीक्षक, जेलर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...