पीलीभीत, जुलाई 31 -- डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कारागार में बन्दियों के किशोर बैरक, महिला बैरक, अन्य बैरकों का निरीक्षण किया। बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने महिला बैरक में महिला बन्दियों से बातचीत करते हुये उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। किशोर बैरक के निरीक्षक के दौरान उन्होंने इच्छुक किशोरों को कम्प्यूटर शिक्षा दिलाऐं जाने के निर्देश दिए। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप बंदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। बंदियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिन बंदियों के पास जमानत के लिए...