पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की सम्स्यओं से अवगत कराया। बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने कंपोजिट स्कूल, फायर स्टेशन निर्माण की मांग समेत अन्य समस्याएं रखी। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर ने निर्माणाधीन हरदोई ब्रांच नहर के पुल निर्माण के कार्योँ को तेजी से पूरा करने को कहा। ताकि आमजन को जाम से निजात मिल सकेगी। उन्होंने निराश्रित गौवंश के पूरनपुर गौशाला में संरक्षित करने की मांग की। डीएम और एसपी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द ही समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, एडीएम ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्...