गोपालगंज, जुलाई 16 -- थावे। एक संवाददाता थावे प्रखंड के बस स्टैंड स्थित मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वावधान में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। परीक्षा शुरू होने से पहले जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने केंद्राधीक्षक व शिक्षकों से व्यवस्था की जानकारी ली और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चली, जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से की गई। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच ही निर्धारित था, लेकिन परीक्षार्थी सुबह से ही केंद्र पर पहुंचने लगे थे। केंद्राधीक्षक जय श्री प्रस...