अररिया, अक्टूबर 25 -- अररिया, संवाददाता। जिले में चुनावी व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव से जुड़े सभी कार्यों और व्यवस्थाओं का वरीय अधिकारी जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने सभी चार डिस्पैच सेंटरों और मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि वे सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित, समयबद्ध एवं तरीके से सुनिश्चित करें। ताकि मतदान सामग्री का डेस्पैच और रिसीविंग बिना किसी असुविधा के संपन्न हो सके। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा गई जानकारी के मुताबिक रानीगंज और अररिया विधान सभा के लिए अररिया कॉलेज में, नरपतगंज और फारबिसगंज के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति में, जोकीहाट के लिए अल शम्स मिल्लिया कॉलेज में और सिकटी विधान सभा के लिए एमएलडीपीके यादव कॉलेज...