रामपुर, जून 22 -- श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान रामपुर से बरेली को जाने वाले राजमार्ग 24 पर मोदीपुर जीरो पॉइंट पर ओवर ब्रिज निर्माण पर एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि बरेली को जाने वाली लेन का कार्य सात दिवस के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार रुद्रपुर, नैनीताल, कैंची धाम को जाने वाले मार्ग पर बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिसे 15 दिवस में पूर्ण किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जनपद रामपुर से स्वार होते हुए उत्तराखंड को जाने वाले और उत्तराखंड से जनपद रामपुर की तरफ आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए स्वार एवं उत्तराखंड की सीमा से लगे मार्गों का भी निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्...