भभुआ, सितम्बर 20 -- कहा, सूचना तंत्र को मजबूत रख असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर गड़बड़ी की सूचना मिलने पर वरीय अफसरों को जानकारी जरूर दें (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवरात्र व दशहरा को लेकर डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को 24 घंटा अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने तथा किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना होने की सूचना मिलने पर वरीय अफसरों को जानकारी देने का निर्देश दिया है, ताकि समय रहते त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का निष्पादन किया जा सके। डीएम-एसपी ने भभुआ व मोहनियां अनुमंडल के एसडीओ एवं डीएसपी को भी समय-समय पर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।...