बस्ती, अगस्त 2 -- बस्ती। मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के मूड़ाडीहा निवासी मनीष कुमार ने डीएम व एसपी को ज्ञापन देकर धोखाधड़ी के मामले में न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि उसने राइस मिल के लिए आईडीबीआई बैंक शाखा बस्ती से तीन लाख 20 हजार रुपये का ऋण लिया। जिस पर 80 हजार रुपये की मार्जिन मनी था। बैंक मैंनेजर ने पैसा किसी और खाते में भेज दिया। इसकी शिकायत बैंक मैंनेजर से किया तो उन्होंने कहा कि संबंधित राइस मिल की मशीनें उपलब्ध कराएंगे। लेकिन न मशीन मिली और न पैसा। इसकी शिकायत रामपुर पुलिस चौकी पर की। आरोप है कि उन्होंने 25 हजार रुपये दे दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। साथ ही फर्जी मामले में फंसाने की धमकी मिली। जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान सरदार सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...