पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति-5.0 अभियान का लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसका जनपद मुख्यालय पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति-5.0 के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के एनआईसी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, एसपी अभिषेक यादव, सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास की उपस्थिति में देखा गया। डीएम ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के शुभारंभ अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में महिलाओं, बेटियों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी,...