खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू ने जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सह गोशाला कमेटी के अध्यक्ष को पत्र भेजकर गोशाला मेला बंदोबस्ती में धांधली की शिकायत की। श्री गुड्डू ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गोशाला कमेटी के सदस्यों के नीयत में मेला बंदोबस्ती की आड़ में अवैध उगाही करने की चाहत है। इसलिए मेला बंदोबस्ती के लिए प्रकाशित निविदा में किसी भी झूला के टिकट की दर को नहीं दर्शाया गया है। जब टिकट का दर स्पष्ट नहीं रहेगा तो कोई भी इच्छुक व्यक्ति या कंपनी कैसे निविदा प्रक्रिया में भाग लेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में पूर्व जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष के निगरानी में गोशाला मेला की बंदोबस्ती खुली डाक से कराया गया था। जिसमें गोशाला कमेटी को 43 लाख रुपया का ऐतिहासिक राजस्व मिला था। उनके स्थांतरण ...