मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार सुबह पांच बजे शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छापा मारा। दो घंटे तक जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई। इसमें किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान जेल में स्वीकृत संख्या से काफी कम सुरक्षा कर्मी दिखे। इस पर डीएम ने जेल अधीक्षक से जानकारी मांगी। पता चला कि स्वीकृत पद से 50 से अधिक बल कम है। सुरक्षा कर्मियों की कमी को लेकर डीएम ने काराधीक्षक को निर्देश दिया की पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों के पदस्थापन के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। तत्काल होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति के लिए डीएम ने जेल अधीक्षक को अनुशंसा सह मांग पत्र देने के लिए कहा। जेल में भवन निर्माण विभाग से संबंधित संपूर्ण कार्यों की सूची बनाकर ...