मुरादाबाद, जून 26 -- कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने बैठक लेकर अभियोजन कार्यों की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त निदेशक अभियोजन चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीएम और एसएसपी ने निर्देश दिया कि जो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं उसमें प्रभावी पैरवी करें ताकि आरोपियों को कोर्ट से सजा दिलाई जा सके। इस दौरान बैठक में विशेष शासकीय अधिवक्ता, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के साथ ही सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...