काशीपुर, जुलाई 27 -- काशीपुर। डीएम और एसएसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों को दिशा-निर्देश दिए। रविवार को जिलाधिकारी नितिन भदोरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है। इसलिए सभी मतदान अधिकारी सावधानी और आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...