रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ पीएम श्री अटल उत्कृष्ठ आदित्य नाथ झा राइंका में बने मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल के चारों ओर मुर्गाजाली लगते हुए मतगणना के लिए निर्धारित कुर्सी, टेबल लगाई जाय। ताकि किसी भी प्रकार कि असुविधा न हो। मतगणना स्थल पर माइक -लाउड स्पीकर आदि की व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। ताकि सभी को मतगणना की जानकारियां सुचारु रूप से मिल सकें। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिकों के लिए भोजन, पानी आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाएं। उपजिलाधिकारी/मतगणना जोनल मजिस्ट्रेट व आरओ को निर्देश दिए कि वे 30 जुलाई बुधवार शाम तक मतगणना की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। एसए...