भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर स्थिति डीएम कार्यालय में सहायक के रूप में तैनात उमा सिंह के बेटे यश विषेण ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) में सफलता पाई है। यश के पिता और उमा सिंह के पति स्व. धीरेंद्र कुमार शाही भी बिहार सर्विस में थे। वे मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी के रहने वाले हैं, लेकिन वे लोग तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित विक्रमशिला कॉलोनी में काफी पहले बस गए हैं। इस सफलता पर परिवार में हर्ष का माहौल है। हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में यश ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में 647वां स्थान हासिल हुआ था, लेकिन सुधार के लिए फिर से 2023 में परीक्षा दी। तब उन्हें 624वीं रैंक हासिल हुई। उन्हें आईआरएस मिला। वे वर्तमान में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने फिर से...