पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। एडीएम द्वारा दर्ज कराए गए विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री के खिलाफ मुकदमे और गिरफ्तारी के विरोध में विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री समेत विहिप पदाधिकारियों ने डीएम और एसपी से मुलाकात की। उन्होंने प्रकरण को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए दर्ज मुकदमे को निरस्त करने की मांग की है। अफसरों ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। इसके अलावा पूरे दिन राजनैतिक माहौल गर्म रहा। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पुनिया ने विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद विभाग संगठन मंत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विभाग संगठन मंत्री के जेल जाने के बाद आरएसएस और भाजपा समेत अन्य...