संभल, फरवरी 2 -- मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी डा़ राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक पहुंच गए। जहां उन्होंने बावड़ी की जद में आ रहे मकान की जगह तथा बावड़ी के अंदर जाकर दूसरे तल का निरीक्षण किया। अब मकान के नीचे आने वाली बावड़ी की जमीन की खोदाई नगर पालिका कराएगी जबकि बावड़ी के दूसरे तल की खुदाई एएसआई अपनी देखरेख में कराएगी। बावड़ी पर बीते 21 दिसंबर को खुदाई का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान प्रथम तल पूरी तरह से स्पष्ट दिखाई दे गया। इसके बाद दूसरे तल की खुदाई जब शुरू की गई तो अंदर का हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दिया। जिसके चलते खुदाई का कार्य पूरी तरह से रोक दिया गया। पिछले दो सप्ताह से अधिक का समय हो गया, तब से खुदाई का कार्य बंद है। वहीं बावड़ी जद में आने वाले मकान ध्वस्त कराया गया था। शनिवार को जब डीएम बावड़...