संभल, अगस्त 4 -- क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद सोमवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने ईसमपुर गंगाघाट पहुंचकर बाढ़ की संभावित स्थिति का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा, सीओ दीपक तिवारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। गंगा का जलस्तर सोमवार को 87 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया, जो अभी खतरे के निशान से नीचे है। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में जलस्तर बढ़ने की खबरों से दहशत का माहौल बना हुआ है। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि फिलहाल घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। 2010 में आई बाढ़ से पांच गांव प्रभावित हुए थे, लेकिन बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। गंगा का जलस्तर जब...