बागपत, जनवरी 28 -- मानस्तंभ हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को बड़ौत सीएचसी के साथ ही निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है। डीएम और एसपी ने बड़ौत सीएचसी पर पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया। बड़ौत के जैन कॉलेज के मैदान पर बनाए गए मानस्तंभ की मंगलवार की सुबह लकड़ी से बनी सीढ़ियां ढह गई। इस हादसे में 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए है, जबकि सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। घायलों को बड़ौत सीएचसी के साथ ही निजी अस्पतालों ओर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल कुछ श्रद्धालुओं को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है। वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय बड़ौत सीएचसी पर पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों क...