मऊ, जुलाई 1 -- घोसी। तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के खानपुरखुर्द में कई वर्षों से दो समुदायों के बीच रास्ते का विवाद चल रहा था। सोमवार को डीएम-एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले को हल कराया। साथ ही मौके पर खड़े होकर अधूरे रास्ते का निर्माण कार्य भी पूरा कराया। पुलिस प्रशासन की इस पहल को देख ग्रामीणों ने सराहना की। वहीं, रास्ते का निर्माण पूरा होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। तहसील अंतर्गत खानपुर खुर्द में विगत करीब तीन वर्षों से गांव में जाने वाले रास्ते का विवाद दो समुदायों के बीच चल रहा था। एक पक्ष इस रास्ते के निर्माण की गुहार लगा रहा था तो दूसरा पक्ष यहां नक्शे में रास्ता न होना और आबादी और नवीन परती की भूमि होने के कारण रास्ते का निर्माण कराने में अवरोध उत्पन्न कर रहा था। वर्ष 2023 में खा...