प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 12 -- प्रतापगढ़। स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर सोमवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी दीपक भूकर ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। रेलवे स्टेशन रोड चौराहे पर पहुंचे अफसरों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने ओजस्वी विचारों और कर्म से देश को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी युवाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। एसपी ने कहा कि अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति स्वामी विवेकानंद के जीवन का मूल आधार था, जिसे अपनाकर एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस दौरान ईओ नगर पालिका राकेश कुमार ने भीस्वामी विवेकानंद की...