संभल, अक्टूबर 19 -- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जनपद संभल की तीनों तहसीलों गुन्नौर, संभल और चन्दौसी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम तहसील गुन्नौर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने जनता की समस्याएं एक-एक कर सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और प्रत्येक प्रार्थना पत्र का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निचले स्तर पर शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि जनता को राहत मिल ...