आगरा, अगस्त 19 -- जन शिकायतों को सुनने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम और एसपी ने शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान कार्य में लापरवाही पर तहसील के नाजिर को फटकार लगाई। एसडीएम को नाजिर का स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान डीएम ने जनसामान्य के शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ ही फरियादियों की संतुष्टि को समाधान दिवस का उद्देश्य बताया। कासगंज तहसील सभागार में डीएम प्रणय सिंह एवं एसपी अंकिता शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक-एक शिकायतों को सुना। शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर जानकारी ली। कासगंज तहसील में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर...