सीतापुर, नवम्बर 15 -- सीतापुर, संवाददाता। तहसील में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 119 शिकायतें आईं। जिसमें से 17 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। दिवस में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की शिकायतों को निस्तारित करने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये। उन्हेें शिकायतों के निस्तारण किये जाने की जानकारी भी दी जाये। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर विशेष ध्यान देेते हुये त्वरित गति से निस्तारण करें। दिवस के दौरान एसडीएम बिसवां शिखा शुक्ला, सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार, डीडीओ संतोष नारायण गुप्ता व सीओ अमन सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार से मिश्रिख में 61 में से पांच, लहरपुर में 52 में से 12, सदर...