अमरोहा, मार्च 8 -- अमरोहा। डीएम और एसपी ने थाना नौगावां सादात पहुंचकर समाधान दिवस में जनशिकायतें सुनीं। मिलीं पांच शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण कराया गया। लंबित शिकायतों के लिए अधीनस्थों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जनशिकायतें सुनते हुए निस्तारण किया। डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद ने नौगावां सादात थाने पहुंचकर जनशिकायतों की सुनवाई की। विशेष दिवस में प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। अफसरों ने शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग को उसके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। राजस्व सम्बंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशि...