कन्नौज, दिसम्बर 6 -- तिर्वा, संवाददाता। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनी। 135 फरियादियों ने अफसरों के सामने शिकायतें रखी। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को भेजकर उनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में पहुंचे डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पिछले तहसील समाधान दिवस में आई शिकायतों व उनके निस्तारण की समीक्षा की। डीएम ने मौजूद अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें। जमीन संबंधित विवादों के लिए राजस्व टीम पुलिस को साथ लेकर मौके पर दोनो पक्षों को बुलाकर जांच कर मामले का निस्तारण करें। निस्तारण के बाद वादी को भी मामले के निस्तार...