बिजनौर, नवम्बर 8 -- शनिवार को थाना हल्दौर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने थाने पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करना है। उन्होंने भूमि विवाद रजिस्टर की जांच कर राजस्व विभाग को लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। डीएम ने गन्ना सीजन को देखते हुए गन्ना ढुलाई करने वाले सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए, ताकि रात्रिकालीन दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। इसके साथ ही उन्होंने नगर के गुरुद्वारा मुख्य मार्ग के चौड़...