कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के मौके पर मंझनपुर कोतवाली पहुंचकर जनशिकायतों को सुना। डीएम ने जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व से संबंधित शिकायतों पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह, थाना प्रभारी मंझनपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...