हापुड़, नवम्बर 15 -- शनिवार को डीएम के आगमन की सूचना मिलने पर गढ़ तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। डीएम और एसपी ने 23 में से दो शिकायतों का निस्तारण कर शेष बचीं शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने की कड़ी हिदायत के साथ संबंधित विभागों के सुपुर्द किया। गढ़ तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जन शिकायतें सुनी गईं। समाधान दिवस में डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी ज्ञांन्जय के आगमन की सूचना मिलते ही फरियादियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गई। समाधान दिवस में को कुल 23 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर डीएम और एसपी समेत अधिकारियों से गुहार लगाई।अधिकांश शिकायत राजस्व, पुलिस, ब्लॉक कार्यालय से संबंधित रहीं। डीएम और एसपी ने ...