संभल, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर्व पर जिलेभर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। शिवालयों पर सुरक्षा के इंतजाम परखने के लिए डीएम और एसपी ने मंगलवार को कई प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण किया और वहां व्यवस्थाएं परखीं। डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने महाशिवरात्रि पर्व के मंगलवार को शिवालयों और गंगाजल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं तथा कांवड़ यात्रा लेकर सादातबाड़ी स्थित प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। बेरनी शिव मंदिर का भी डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया और तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंदिर में साफ सफाई रखने, सीसीटीवी कैमरे और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने, श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए पर्याप्त बेरिंकेडिंग की व्यवस्था किए जाने व कांवड़ियों के लि...