संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शनिवार को सभी थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। डीएम-एसपी ने जहां बखिरा थाने पर फरियाद सुनी, वहीं एएसपी सुशील कुमार सिंह ने कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिले में कुल 51 प्रकरण आए, जिसमें सिर्फ एक प्रकरण पुलिस का रहा। शेष सभी प्रकरण राजस्व विवाद का रहा। मौके पर राजस्व के 02 और पुलिस का आया एक प्रकरण निस्तारित कर दिया गया। शेष प्रकरण संबंधित अधिकारियों को हिदायत के साथ निस्तारण के लिए सौंप दिया गया। डीएम आलोक कुमार व एसपी संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से थाना बखिरा पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना। फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए संबंधित को निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि था...