हाजीपुर, अगस्त 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाप्रशासन ने प्रयास तेज कर दिया है। सभी अनुमंडलों में बदमाशों को चिह्नित कर बॉड भरवाने का निर्देश दिए गए हैं। वहीं सभी थाना क्षेत्रों में शस्त्रों और शस्त्रधारकों की अनुज्ञप्तियों की जांच कराने का भी निर्देश दे दिए गए हैं। इस बीच शनिवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने शहर के दो शस्त्र दुकानों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान मनीष आर्मरी एवं वैशाली गन हाउस में डीएम-एसपी ने रखे गए शस्त्रों की अपडेट जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने दोनों स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करते हुए गार्ड रखने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान आर्म...