रामपुर, अगस्त 11 -- हर घर तिरंगा यात्रा के अंतर्गत शहर विधायक आकाश सक्सेना, डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र और जिलाध्यक्ष भाजपा हरीश गंगवार सहित भारी संख्या में आमजन ने शहर में आंबेडकर पार्क से गांधी समाधि स्थल तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। डीएम ने कहा कि आमजन 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाएं। नागरिक गण तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट हर घर तिरंगा डाट कॉम पर भी अपलोड करें। सभी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि बाइकों पर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे। देशभक्ति गीतों और नारों के साथ ही पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया। शहर विधायक ने कहा कि तिरंगा हमारे स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाता है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी प्रबल करता है। ग...