अमरोहा, सितम्बर 28 -- एसपी अमित कुमार आनंद व डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार को वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया तथा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित सहायता, परामर्श, चिकित्सीय सुविधा एवं विधिक सहयोग उपलब्ध कराने की व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए सुरक्षित व भरोसेमंद स्थान है, अतः यहां आने वाली प्रत्येक महिला/बालिका को समयबद्ध, संवेदनशील एवं गुणवत्तापूर्ण सहायता उपलब्ध कराना ही प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान दोनों अफसरों ने रजिस्टर, रिकॉर्ड, शिकायत निस्तारण प्रक्रिया एवं परामर्श ...