महाराजगंज, अक्टूबर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति के तहत चल रहे व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद अभियान के अंतर्गत डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेंद्र मीना ने गुरुवार को शहर स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने परिसर की सफाई व्यवस्था को बारीकी से परखा और संतोष जताया। उन्होंने संवासिनियों से बातचीत कर भोजन, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। सेंटर मैनेजर ऋचा मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में सेंटर में आठ संवासिनी हैं, जिनमें एक मानसिक रूप से कमजोर है जिसका मेडिकल परीक्षण कराया जाना है। सात अन्य लड़कियों में से एक मेडिकल जांच के लिए गई थी। डीएम व एसपी ने मूवमेंट रजिस्टर व गार्ड फाइल बनाने को कहा। जिसमें किसी भी काम से बाहर जाने वाले कर्मी ब्यौरा दर्ज करेंगे। दूसरी मंजिल का निरीक्षण करते हुए डीएम ...