अमरोहा, जुलाई 20 -- जिले में सावन कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने शनिवार को कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। गांव मोहम्मदाबाद, बृजघाट, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों के आवागमन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर बैरिकेडिंग, सफाई, लाइटिंग आदि समेत अन्य व्यवस्थाओं को जाना। हसनपुर मार्ग पर सिहाली जागीर, थाना मनौटा के पास भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीओ हसनपुर को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग को सुरक्षित करने के लिए सेपरेट कर दें ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो। मार्ग पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। यहां के बाद दोनों अफसरों ने संभल चौराहा जोया में भी व्यवस्थाओं को परखा व एसएचओ डिडौली को दिशा निर्देश दिए। एसपी न...