महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने घुघली के भुवना में महिला चौपाल लगाई। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए जागरूक किया। वहीं ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि शासन द्वारा नवरात्रि के आरम्भ के साथ ही महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर मिशन शक्ति अभियान 5.0 को शुरू किया है। इस मिशन का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना और उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। कहा कि 1090 महिलाओं को समर्पित विशेष हेल्पलाइन नंबर है। महिलाएं किसी प्रकार के अपराध के विरुद्ध शिकायत या सहायता के लिए 1090 नंबर पर कॉल कर सकती हैं। साथ ही कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक...